फ़ज्र की दो रकअतें

Author: Admin Labels:: , ,


एक बार जिब्राईल (अस) ने अर्ज़ किया-
या अल्लाह मैं आपकी इबादत करना चाहता हूं.
अल्लाह रब्बुल-इज़्ज़त ने फ़रमाया- कर लो.
उन्होंने दो रकअत नमाज़ की नीयत बांधी. उन्होंने एहतराम के साथ नमाज़ अदा की और 40 साल के बाद सलाम फेरा.
अल्लाह ने फ़रमाया कि तुमने बहुत अच्छी नमाज़ पढ़ी, लेकिन एक उम्मत आने वाली है, जिसकी फ़ज्र की दो सुन्नतें, तेरी इन दो रकअतों से बढ़कर होंगी.

* हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया-
फ़ज्र की नमाज़ से पहली की दो रकअतें (सुन्नत) दुनिया और दुनिया की तमाम चीज़ों से ज़्यादा बेहतर हैं.
(सही मुस्लिम)
आइये फ़ज्र की नमाज़ का एहतमाम करें, ताकि दुनिया की अफ़ज़ल चीज़ें हमें हासिल हो जाएं, आमीन

Ek Bar Jibrail (AS) Ne Arz Kiya
Ya Allah Mai Apki Ibadat Karna Chahta Hoon.
Allah Rab-ul-izzat Ne Farmaya Karlo.
Unhone 2 Rakat Namaz Ki Niyat Bandhi.
Unhone Is Ehtmam K Sath Namaz Ada Ki Aur 40,000 Sal K Bad Salam phera.
Allah Ne Farmaya K Tumne Bahut Achchhi Namaz Padh,i Lekin Ek UMMAT Aane wali Hai Jiski FAJAR Ki 2 Sunnaten Teri In 2 Rakaton Se Badkar hongi.

0 comments |

Post a Comment

या हुसैन

या हुसैन

بسم الله الرحمن الرحيم

بسم الله الرحمن الرحيم

Allah hu Akbar

Allah hu Akbar
अपना ये रूहानी ब्लॉग हम अपने पापा मरहूम सत्तार अहमद ख़ान और अम्मी ख़ुशनूदी ख़ान 'चांदनी' को समर्पित करते हैं.
-फ़िरदौस ख़ान

This blog is devoted to my father Late Sattar Ahmad Khan and mother Late Khushnudi Khan 'Chandni'...
-Firdaus Khan

इश्क़े-हक़ी़क़ी

इश्क़े-हक़ी़क़ी
फ़ना इतनी हो जाऊं
मैं तेरी ज़ात में या अल्लाह
जो मुझे देख ले
उसे तुझसे मुहब्बत हो जाए

List

My Blog List

  • वो मेरे महबूब हैं - महबूब... महबूब और इश्क़... इश्क़ और इबादत... इबादत और ख़ुदा... आसमान के काग़ज़ पर चांदनी की रौशनाई से महबूब का तअरुफ़ लिखने बैठें, तो कायनात की हर शय छोटी प...
  • उमरपुरा के सिख भाइयों ने बनवाई मस्जिद - *डॉ. फ़िरदौस ख़ान * हमारे प्यारे हिन्दुस्तान की सौंधी मिट्टी में आज भी मुहब्बत की महक बरक़रार है. इसलिए यहां के बाशिन्दे वक़्त-दर-वक़्त इंसानियत, प्रेम और भाई...
  • Sayyida Fatima al-Zahra Salamullah Alaiha - On this blessed 20th of Jamadi al-Thani, we celebrate the birth of Sayyida Fatima al-Zahra alamullah Alaiha — the Lady of Light, the Mother of the Imams,...
  • میرے محبوب - بزرگروں سے سناہے کہ شاعروں کی بخشش نہیں ہوتی وجہ، وہ اپنے محبوب کو خدا بنا دیتے ہیں اور اسلام میں اللہ کے برابر کسی کو رکھنا شِرک یعنی ایسا گناہ مانا جات...
  • 27 सूरह अन नम्ल - सूरह अन नम्ल मक्का में नाज़िल हुई और इसकी 93 आयतें हैं. *अल्लाह के नाम से शुरू, जो बड़ा मेहरबान निहायत रहम वाला है*1. ता सीन. ये क़ुरआन और रौशन किताब की आयतें...
  • ਅੱਜ ਆਖਾਂ ਵਾਰਿਸ ਸ਼ਾਹ ਨੂੰ - ਅੱਜ ਆਖਾਂ ਵਾਰਿਸ ਸ਼ਾਹ ਨੂੰ ਕਿਤੋਂ ਕਬੱਰਾਂ ਵਿਚੋਂ ਬੋਲ ਤੇ ਅੱਜ ਕਿਤਾਬੇ-ਇਸ਼ਕ ਦਾ ਕੋਈ ਅਗਲਾ ਵਰਕਾ ਫੋਲ ਇਕ ਰੋਈ ਸੀ ਧੀ ਪੰਜਾਬ ਦੀ ਤੂੰ ਲਿਖ ਲਿਖ ਮਾਰੇ ਵੈਨ ਅੱਜ ਲੱਖਾਂ ਧੀਆਂ ਰੋਂਦੀਆਂ ਤ...

Popular Posts

Followers

Translate

Powered by Blogger.

Search This Blog

इस बलॊग में इस्तेमाल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं
banner 1 banner 2