दौलत और रिज़्क की दुआ
Author: Admin Labels:: इस्लाम, ख़िदमत-ए-ख़ल्क, दुआ, दौलत के लिए दुआ
हज़रत आयशा (रज़ि ) फ़रमाती हैं कि हज़रत अबूबकर सिद्दीक़ (रअ) फ़रमाते हैं कि मुझे हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक दुआ सिखाई है. हज़रत आयशा (रज़ि) ने कहा कि वह कौन सी दुआ है, तो उन्होंने ये दुआ बताई.
अगर किसी का क़र्ज़ सोने के पहाड़ के बराबर भी है, तो अल्लाह तअला उसकी ग़ैब से मदद करेगा और उसकी कमाई में ऐसी बरकत अता करेगा कि इंशाअल्लाह बचत भी होगी और कर्ज़ भी उतर जाएगा.
दौलत के लिए दुआ
क़र्ज़ की अदायगी के लिए दुआ