ज़िन्दगी का मक़सद क्या है?
Author: Admin Labels:: क़ुरान सेइंसान सारी उम्र भागता रहता है. उसे ख़ुद नहीं पता होता कि वह चाहता क्या है. जब तक उसे इस बात का अहसास होता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. ज़िन्दगी का असल मक़सद अल्लाह की इबादत करना है, बाक़ी सराब है.
अल क़ुरान में अल्लाह ने फ़रमाया है- मैंने जिन्नात और इंसानों को महज़ अपने लिए पैदा किया है कि वे सिर्फ़ मेरी इबादत करें.
क़ुरान 51:56
#क़ुरान
0
comments |
क़ुरान 51:56
#क़ुरान