114. Surah Al-Nas

Author: फ़िरदौस ख़ान Labels::

قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ النَّاسِ (1
Sahih Intl.Say, "I seek refuge in the Lord of mankind,
Farook & Ahmedकहो, "मैं शरण लेता हूँ मनुष्यों के रब की
Khan & Nadwi(ऐ रसूल) तुम कह दो मैं लोगों के परवरदिगार
 
مَلِكِ النَّاسِ (2
Sahih Intl.The Sovereign of mankind.
Farook & Ahmedमनुष्यों के सम्राट की
Khan & Nadwiलोगों के बादशाह
 
إِلَهِ النَّاسِ (3
Sahih Intl.The God of mankind,
Farook & Ahmedमनुष्यों के उपास्य की
Khan & Nadwiलोगों के माबूद की (शैतानी)
 
مِن شَرِّ الْوَسْوَاسِ الْخَنَّاسِ (4
Sahih Intl.From the evil of the retreating whisperer -
Farook & Ahmedवसवसा डालनेवाले, खिसक जानेवाले की बुराई से
Khan & Nadwiवसवसे की बुराई से पनाह माँगता हूँ
 
الَّذِي يُوَسْوِسُ فِي صُدُورِ النَّاسِ (5
Sahih Intl.Who whispers [evil] into the breasts of mankind -
Farook & Ahmedजो मनुष्यों के सीनों में वसवसा डालता हैं
Khan & Nadwiजो (ख़ुदा के नाम से) पीछे हट जाता है जो लोगों के दिलों में वसवसे डाला करता है
 
مِنَ الْجِنَّةِ وَ النَّاسِ (6
Sahih Intl.From among the jinn and mankind."
Farook & Ahmedजो जिन्नों में से भी होता हैं और मनुष्यों में से भी
Khan & Nadwiजिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से

Courtesy : quransharif

0 comments |

Post a Comment

بسم الله الرحمن الرحيم

بسم الله الرحمن الرحيم

Allah hu Akbar

Allah hu Akbar
अपना ये रूहानी ब्लॉग हम अपने पापा मरहूम सत्तार अहमद ख़ान और अम्मी ख़ुशनूदी ख़ान 'चांदनी' को समर्पित करते हैं.
-फ़िरदौस ख़ान

This blog is devoted to my father Late Sattar Ahmad Khan and mother Late Khushnudi Khan 'Chandni'...
-Firdaus Khan

इश्क़े-हक़ी़क़ी

इश्क़े-हक़ी़क़ी
फ़ना इतनी हो जाऊं
मैं तेरी ज़ात में या अल्लाह
जो मुझे देख ले
उसे तुझसे मुहब्बत हो जाए

List

My Blog List

Popular Posts

Followers

Translate

Powered by Blogger.

Search This Blog

इस बलॊग में इस्तेमाल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं
banner 1 banner 2