104. Surah Al-Humaza

Author: फ़िरदौस ख़ान Labels::


وَيْلٌ لِّكُلِّ هُمَزَةٍ لُّمَزَةٍ (1
Sahih Intl.Woe to every scorner and mocker
Farook & Ahmedतबाही है हर कचो के लगानेवाले, ऐब निकालनेवाले के लिए,
Khan & Nadwiहर ताना देने वाले चुग़लख़ोर की ख़राबी है
 
الَّذِي جَمَعَ مَالًا وَعَدَّدَهُ (2
Sahih Intl.Who collects wealth and [continuously] counts it.
Farook & Ahmedजो माल इकट्ठा करता और उसे गिनता रहा
Khan & Nadwiजो माल को जमा करता है और गिन गिन कर रखता है
 
يَحْسَبُ أَنَّ مَالَهُ أَخْلَدَهُ (3
Sahih Intl.He thinks that his wealth will make him immortal.
Farook & Ahmedसमझता है कि उसके माल ने उसे अमर कर दिया
Khan & Nadwiवह समझता है कि उसका माल उसे हमेशा ज़िन्दा बाक़ी रखेगा
 
كَلَّا لَيُنبَذَنَّ فِي الْحُطَمَةِ (4
Sahih Intl.No! He will surely be thrown into the Crusher.
Farook & Ahmedकदापि नहीं, वह चूर-चूर कर देनेवाली में फेंक दिया जाएगा,
Khan & Nadwiहरगिज़ नहीं वह तो ज़रूर हुतमा में डाला जाएगा
 
وَمَا أَدْرَاكَ مَا الْحُطَمَةُ (5
Sahih Intl.And what can make you know what is the Crusher?
Farook & Ahmedऔर तुम्हें क्या मालूम कि वह चूर-चूर कर देनेवाली क्या है?
Khan & Nadwiऔर तुमको क्या मालूम हतमा क्या है
 
نَارُ اللَّهِ الْمُوقَدَةُ (6
Sahih Intl.It is the fire of Allah, [eternally] fueled,
Farook & Ahmedवह अल्लाह की दहकाई हुई आग है,
Khan & Nadwiवह ख़ुदा की भड़काई हुई आग है जो (तलवे से लगी तो) दिलों तक चढ़ जाएगी
 
الَّتِي تَطَّلِعُ عَلَى الْأَفْئِدَةِ (7
Sahih Intl.Which mounts directed at the hearts.
Farook & Ahmedजो झाँक लेती है दिलों को
Khan & Nadwiये लोग आग के लम्बे सुतूनो
 
إِنَّهَا عَلَيْهِم مُّؤْصَدَةٌ (8
Sahih Intl.Indeed, Hellfire will be closed down upon them
Farook & Ahmedवह उनपर ढाँककर बन्द कर दी गई होगी,
Khan & Nadwiमें डाल कर बन्द कर दिए
 
فِي عَمَدٍ مُّمَدَّدَةٍ (9
Sahih Intl.In extended columns.
Farook & Ahmedलम्बे-लम्बे स्तम्भों में
Khan & Nadwiजाएँगे

Courtesy : quransharif

0 comments |

Post a Comment

بسم الله الرحمن الرحيم

بسم الله الرحمن الرحيم

Allah hu Akbar

Allah hu Akbar
अपना ये रूहानी ब्लॉग हम अपने पापा मरहूम सत्तार अहमद ख़ान और अम्मी ख़ुशनूदी ख़ान 'चांदनी' को समर्पित करते हैं.
-फ़िरदौस ख़ान

This blog is devoted to my father Late Sattar Ahmad Khan and mother Late Khushnudi Khan 'Chandni'...
-Firdaus Khan

इश्क़े-हक़ी़क़ी

इश्क़े-हक़ी़क़ी
फ़ना इतनी हो जाऊं
मैं तेरी ज़ात में या अल्लाह
जो मुझे देख ले
उसे तुझसे मुहब्बत हो जाए

List

My Blog List

Popular Posts

Followers

Translate

Powered by Blogger.

Search This Blog

इस बलॊग में इस्तेमाल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं
banner 1 banner 2