101. Surah Al-Qari'a

Author: फ़िरदौस ख़ान Labels::


الْقَارِعَةُ (1
Sahih Intl.The Striking Calamity -
Farook & Ahmedवह खड़खड़ानेवाली!
Khan & Nadwiखड़खड़ाने वाली
 
مَا الْقَارِعَةُ (2
Sahih Intl.What is the Striking Calamity?
Farook & Ahmedक्या है वह खड़खड़ानेवाली?
Khan & Nadwiवह खड़खड़ाने वाली क्या है
 
وَمَا أَدْرَاكَ مَا الْقَارِعَةُ (3
Sahih Intl.And what can make you know what is the Striking Calamity?
Farook & Ahmedऔर तुम्हें क्या मालूम कि क्या है वह खड़खड़ानेवाली?
Khan & Nadwiऔर तुम को क्या मालूम कि वह खड़खड़ाने वाली क्या है
 
يَوْمَ يَكُونُ النَّاسُ كَالْفَرَاشِ الْمَبْثُوثِ (4
Sahih Intl.It is the Day when people will be like moths, dispersed,
Farook & Ahmedजिस दिन लोग बिखरे हुए पतंगों के सदृश हो जाएँगें,
Khan & Nadwiजिस दिन लोग (मैदाने हश्र में) टिड्डियों की तरह फैले होंगे
 
وَتَكُونُ الْجِبَالُ كَالْعِهْنِ الْمَنفُوشِ (5
Sahih Intl.And the mountains will be like wool, fluffed up.
Farook & Ahmedऔर पहाड़ के धुन के हुए रंग-बिरंग के ऊन जैसे हो जाएँगे
Khan & Nadwiऔर पहाड़ धुनकी हुई रूई के से हो जाएँगे
 
فَأَمَّا مَن ثَقُلَتْ مَوَازِينُهُ (6
Sahih Intl.Then as for one whose scales are heavy [with good deeds],
Farook & Ahmedफिर जिस किसी के वज़न भारी होंगे,
Khan & Nadwiतो जिसके (नेक आमाल) के पल्ले भारी होंगे
 
فَهُوَ فِي عِيشَةٍ رَّاضِيَةٍ (7
Sahih Intl.He will be in a pleasant life.
Farook & Ahmedवह मनभाते जीवन में रहेगा
Khan & Nadwiवह मन भाते ऐश में होंगे
 
وَأَمَّا مَنْ خَفَّتْ مَوَازِينُهُ (8
Sahih Intl.But as for one whose scales are light,
Farook & Ahmedऔर रहा वह व्यक्ति जिसके वज़न हलके होंगे,
Khan & Nadwiऔर जिनके आमाल के पल्ले हल्के होंगे
 
فَأُمُّهُ هَاوِيَةٌ (9
Sahih Intl.His refuge will be an abyss.
Farook & Ahmedउसकी माँ होगी गहरा खड्ड
Khan & Nadwiतो उनका ठिकाना न रहा
 
وَمَا أَدْرَاكَ مَا هِيَهْ (10
Sahih Intl.And what can make you know what that is?
Farook & Ahmedऔर तुम्हें क्या मालूम कि वह क्या है?
Khan & Nadwiऔर तुमको क्या मालूम हाविया क्या है

Courtesy : quransharif

0 comments |

Post a Comment

بسم الله الرحمن الرحيم

بسم الله الرحمن الرحيم

Allah hu Akbar

Allah hu Akbar
अपना ये रूहानी ब्लॉग हम अपने पापा मरहूम सत्तार अहमद ख़ान और अम्मी ख़ुशनूदी ख़ान 'चांदनी' को समर्पित करते हैं.
-फ़िरदौस ख़ान

This blog is devoted to my father Late Sattar Ahmad Khan and mother Late Khushnudi Khan 'Chandni'...
-Firdaus Khan

इश्क़े-हक़ी़क़ी

इश्क़े-हक़ी़क़ी
फ़ना इतनी हो जाऊं
मैं तेरी ज़ात में या अल्लाह
जो मुझे देख ले
उसे तुझसे मुहब्बत हो जाए

List

My Blog List

Popular Posts

Followers

Translate

Powered by Blogger.

Search This Blog

इस बलॊग में इस्तेमाल ज़्यादातर तस्वीरें गूगल से साभार ली गई हैं
banner 1 banner 2